मध्यप्रदेश में अकुशल शारीरिक श्रम करने के इच्छुक वयस्क ग्रामीणों को रोजगार उपलबध कराने के उद्देश्य से योजना चलायी जा रही है-मनरेगा।
भारत वर्ष में अन्य राज्यों में भी यह योजना लागू है। मध्यप्रदेश में क्रियान्वित की जाने वाली यह योजना विभिन्न विशिष्टियां लिये हुये है। ग्रामीण अद्योसंरचना विकास एवं अजीविका विकास उन्नयन की अनेकों उपयोजनायें यहां क्रियांन्वित की जा रही है। इन उपयोजनाओं मे से लघु सिंचाई की कपिल धारा उपयोजना एवं अद्योसंरचना विकास की मुख्य मंत्री खेत सडक योजना बहुत लोकप्रिय है। किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्न का सुरक्षित भंडारण उनके गांव के समीप ही हो सके इसके लिये भंडार गृहों का निर्माण भी प्रारंभ किया गया है। योजना के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी http:///nregs-mp.org पर उपलब्ध है।
भारत वर्ष में अन्य राज्यों में भी यह योजना लागू है। मध्यप्रदेश में क्रियान्वित की जाने वाली यह योजना विभिन्न विशिष्टियां लिये हुये है। ग्रामीण अद्योसंरचना विकास एवं अजीविका विकास उन्नयन की अनेकों उपयोजनायें यहां क्रियांन्वित की जा रही है। इन उपयोजनाओं मे से लघु सिंचाई की कपिल धारा उपयोजना एवं अद्योसंरचना विकास की मुख्य मंत्री खेत सडक योजना बहुत लोकप्रिय है। किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्न का सुरक्षित भंडारण उनके गांव के समीप ही हो सके इसके लिये भंडार गृहों का निर्माण भी प्रारंभ किया गया है। योजना के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी http:///nregs-mp.org पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment